सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार में पटाखों से लगातार हो रहे धमाकों के बाद विशेष शाखा ने बिहार पुलिस को अलर्ट किया है। पुलिस को पटाखा बनाने वालों पर कड़ी नजऱ रखने को कहा गया है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस के बारूद या अन्य विस्फोटक मंगवाने वालों की भी पहचान कर कार्रवाई करने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, अलर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि पाक समर्थित इन पटाखों के स्टाक या बारूद का इस्तेमाल टिफिन बम बनाने आदि में कर सकते हैं। इसके अलावा किसी अनहोनी को भी अंजाम दिया जा सकता है। हालांकि पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी किसी भी तरह के अलर्ट से इन्कार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, पटाखों की मदद से अनहोनी या साजिश को लेकर सभी रेंज के पुलिस अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। राज्य में पटाखों के लिए आने वाले बारूद व अन्य विस्फोटकों की आपूर्ति के नेटवर्क को खंगालने को भी कहा गया है। सभी जिलों की पुलिस को ऐसे इलाकों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही ऐसे तत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
बताते चलें कि बिहार में पिछले छह माह में लगातार धमाकों की घटनाएं हुई हैं। भागलपुर में कूड़े के ढेर के पास प्राय: धमाके होते रहते हैं। पिछले दिनों तो पटाखा बनाने के नाम पर जमा किए गए विस्फोटकों से इतना भीषण धमाका हुआ कि 15 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा दो दिन पहले गोपालगंज में भी पटाखों के कारण ही धमाका हुआ था। अगर पिछले कुछ महीनों का आंकड़ा देखें तो कई और जिलों में भी ऐसी छिटपुट वारदातें होती ही रही हैं। भागलपुर में हालिया धमाके ने खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।