शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, पटना।
पटना में 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने संबोधन में कहा कि, हम काम करते हैं, बाकी लोग प्रचार करते हैं, केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ता का इजाफा किया गया है, सूबे में सात निश्चय पार्ट टू स्कीम चल रहा है, युवाओं के लिए रोजगार के प्रबंध किए जा रहे हैं, कृषि बाजार समिति का स्वरूप बदल रहा है, बाल हृदय योजना भी चलाया जा रहा है, ब्लॉक स्तर पर सुधा के प्रोटक्ट्स की बिक्री होगी।