सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बेगूसराय :- बलिया अनुमंडल अन्तर्गत डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में हथियार के साथ तीन युवक को डंडारी पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसकी जानकारी देते हुए डंडारी थाना के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए राजोपुर गांव निवासी लखींद्र महतो पिता जगदेव महतो एवं रमन कुमार उर्फ रामलाल पिता ननकू महतो तथा खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी नकुल कुमार पिता स्वर्गीय सुरेश प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया गया वही श्री कुमार ने बताया कि नकुल कुमार के पास से एक देशी लोडेड कट्टा तथा 7 जिंदा कारतूस तथा लखींद्र महतो एवं रमन कुमार के पास से दो दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया जिसे न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया।