सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, मुज़फ़्फ़रपुर।
मुजफ्फरपुर जिले के हत्था ओपी क्षेत्र के केवट्सा में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से भूसा व्यवसायी विजय राय (45वर्ष) की मौत हो गई। जबकि मजदूर पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी कुमार अभिषेक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय पिकअप पर भूसा लोड कर केवट्सा गांव में लाया था। वह भूसा का कारोबारी है। पिकअप से भूसा उतार रहा था। इसी दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया।