सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के कटिहार के मंडल कारा में कुख्यात बंदी सोखा बाबा गिरोह के दो शातिरों की गिरफ्तारी हुई है।
बंदी खोखा बाबा के जमानत के लिए लूट को अंजाम दिया गया था। हाइवे लुटेरा गिरोह का संचालक से चिन्हित है मंडलकारा का बंदी सोखा बाबा। कोढ़ा थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान पर व्यवसायी के चिन्हित लाइनर की पहचान पर मामले का उद्द्भेदन किया। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि गुटखा व्यवसायी से पौने दो लाख की हुई लूटकांड में गिरफ्तार लुटेरा गैंग गिरोह के दो शातिरों से 12 हजार की बरामदगी हुई है। चिन्हित लुटेरों से देशी पिस्तौल-जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।
10 फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई समीप हाइवे 31 पर बाइक सवार तीन लोगों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटपाट किया था। तकनीकी अनुसंधान पर मामले का उद्द्भेदन हुआ है।