सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राज्य में विजिलेंस की टीम लागातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है। निगरानी विभाग पटना की टीम ने मंगलवार को भवन निर्माण विभाग हाजीपुर में तैनात लेखा अधिकारी प्रमोद कुमार को ढाई लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम लेखा अधिकारी को लेकर पटना कूच कर गई है। निगरानी की रेड के बाद सभी दफ्तरों में अफरा-तफरी मच गई। जानकरी के मुताबिक रेड की सूचना के बाद कार्यालय से कार्यपालक अभियंता निकल गए और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिदुपुर में इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण का काम चल रहा है। पटना के परसा के रहने वाले संवेदक दिलीप कुमार सिंह से भवन निर्माण विभाग के लेखा पदाधिकारी ने बिल भुगतान के एवज में 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। एक लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका था। संवेदक ने इसकी शिकायत निगरानी पटना में की थी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने पूरे मामले की जांच की और मामले की सत्यता की जांच की। जांच के बाद मंगलवार को पटना से पहुंची निगरानी विभाग की टीम ने ढाई लाख रिश्वत के साथ लेखा पदाधिकारी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी की टीम भवन निर्माण विभाग में कागजातों को खंगाल रही है। निगरानी का छापा पड़ते ही भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार फरार हो गए। वहीं कार्यालय के दो-तीन अन्य कर्मचारी भी भाग निकले। निगरानी की टीम ने जब कार्यपालक अभियंता के मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। निगरानी की टीम लेखा अधिकारी को अपनी गिरफ्त में लेकर पटना गई है। सूत्र बताते हैं कि वहां पर लेखा अधिकारी के आवास पर छापेमारी की जाएगी।