सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बिहार के बेतिया में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। गुस्साई भीड़ ने थाना में आग लगाकर थाना को फूंक दिया। पुलिस वाहनों में आग लगा दी और पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर गुस्साये ग्रामीणो ने पीटा। पुलिस कर्मियों ने जान बचाने के लिए थाना छोड़कर खेतों में दौड़ लगा दी। थाने में लगभग तीन घंटे तक उपद्रव चलता रहा, लेकिन पुलिस का कोई भी सीनियर अफसर नहीं पहुंचा।
दरअसल यह मामला शनिवार की है, शनिवार दोपहर पुलिस एक व्यक्ति को गश्ती के दौरान डीजे बजाने के कारण थाने ले आई थी। पुलिस कस्टडी में ही युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को बट से पीटा, इसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने बलथर थाना घेर लिया।
थाने में तोड़फोड़ के बाद पेट्रोल डालकर थाने को आग के हवाले कर दिया। थाने की 3 गाड़ियों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जान बचाकर खेतों में दौड़ लगा दी। पीछे से उग्र भीड़ पत्थर फेंकती रही। वहीं, बलथर चौक पर एक पुलिस जीप में भी तोड़फोड़ कर दी।