Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ग़लगलिया पुलिस ने शराब की तस्करी के मामले में 14 माह से फरार अभियुक्त अमित घोष को बंगाल के नक्सलबाड़ी से गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sep 3, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ग़लगलिया।

ग़लगलिया पुलिस ने शराब की तस्करी करने के मामले में 14 माह से फरार अभियुक्त अमित घोष को बंगाल के नक्सलबाड़ी उसके घर से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बावत ग़लगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत 14 जुलाई 2020 को गलगालिया थाना में दर्ज कांड सं 22/20 के फरार चल रहे आरोपी वाहन मालिक अमित घोष पिता गणेश घोष साकिन थाना नक्सलबाड़ी जिला दार्जिलिंग को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।गिरफ्तारी के  इस कार्रवाही को बंगाल के नक्सलबाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को नक्सलबाड़ी थाना लाया गया और आवश्यक कार्यवाही के बाद गलगलिया पुलिस को सुपुर्द किया गया। बताते चलें कि गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327ई मद्य निषेध चेकपोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप वेन डब्लू बी 73 इ 5088 से भारी मात्रा में लाखों रुपये के 132 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुये चालक रंजीत सहनी एवं सहचालक भीम राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं इस कांड के एक और आरोपी पिकअप वाहन मालिक फरार चल रहा था जिसे बंगाल पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!