Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

12 हजार करोड़ की नौ पथ योजनाओं को केंद्र की हरी झंडी, 30 जून तक हो जाएगा कार्य आवंटन।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।

बिहार की 12 हजार करोड़ की नौ योजनाओं पर काम आरंभ किए जाने को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरधर अरमानी के बीच हुई बैठक में यह सहमति बनी कि 30 जून तक इन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्य आवंटित कर दिया जाए। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इस आशय की जानकारी दी।

इन नौ योजनाओं के लिए 30 जून तक हो जाएगा कार्य आवंटन:

1. पटना के दानापुर से बिहटा के बीच 19.38 किमी लंबा एलिवेटेड रोड। इसकी लागत 2507 करोड़ है।

2. छपरा के अदवलबाड़ी से मुजफ्फरपुर के मानिकपुर फोरलेन के बीच 40 किमी, इसकी लागत 846 करोड़ है।

3. मानिकपुर से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के बीच फोर लेन। इसकी लंबाई 42.80 किमी। इसकी लागत 918.08 करोड़ है।

4. साहेबगंज से अरेराज, फोर लेन। इसकी लंबाई 39.64 किमी तथा लागत 833.25 करोड़ है।

5. सिवान-मशरख, फोर लेन। इसकी लंबाई 51. 85 किमी और लागत 1350.75 करोड़ है।

6. बहादुरगंज-किशनगंज फोर लेन। इसकी लंबाई 23.08 किमी है और लागत 470.31 करोड़ रुपये हैं।

7. पटना के शेरपुर से सारण के दिघवारा के बीच गंगा नदी पर पुल। एप्रोच रोड सहित इसकी लंबाई 15 किमी है और लागत 513.4 करोड़।

8. चोरमा से बैरगनिया के बीच दो लेन सड़क। इसकी लंबाई 37.03 किमी है औैर लागत 597.71 करोड़।

9. सहरसा से मधुबनी के उमगांव के बीच दो लेन सड़क। इसकी लंबाई 38.54 किमी है और लागत 605.11 करोड़।

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस वे सड़क से जुड़ेगी प्रमुख शहरें :

भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर भी सहमति बन गई है। गोरखपुर से सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस वे सड़क सभी प्रमुख शहरों से जुड़ेगी। बक्सर से भागलपुर के बीच वाया पटना सड़क अब हाजीपुर होते हुए जाएगी। इसी तरह सुल्तानगंज से देवघर कांवरिया पथ फोरलेन सड़क बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!