सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने बंगाल-बिहार सीमा पर तलाशी के दौरान एक कंटेनर से 27 भैंस को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया। आरोपित का नाम मोहम्मद खान है। मंगलवार आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब्त भैंस को बिहार से असम ले जाया जा रहा था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने बंगाल-बिहार सीमा के चक्करमारी में कंटेनर को जब्त कर लिया। हालांकि इस संबंध चालक कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं दिखा पाया। जिसके कारण पुलिस ने 27 भैंसों को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।