Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

30 अप्रैल को होगी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, बिहार के 39 विद्यालय हैं कार्यरत।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज।

जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन कराना सामान्‍य आर्थिक हैसियत वाले परिवारों के बच्‍चों का एक बड़ा सपना रहता है। इन स्‍कूलों में मुफ्त आवासीय व्‍यवस्‍था के साथ शिक्षा दी जाती है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कक्षा छह से शुरू होता है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश एक प्रत‍ियोगिता परीक्षा के जरिए होता है। इस बार वर्ग छह के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होने वाली है। इसके लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय संगठन की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। बिहार में कुल 39 जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं। 
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा एक पाली में होगी। 30 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 11.30 बजे से इसका समय निर्धारित है। इसके लिए आवेदन प्रपत्र पिछले साल ही मांगे गए थे। इस प्रवेश परीक्षा के लिए हर जिले में केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक जिले में प्रवेश परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अलग-अलग प्रखंडों के छात्रों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा, किशनगंज के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से हस्ताक्षर और मुहर कराए हुए प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। प्रवेश पत्र की मूल प्रति को परीक्षा केंद्र पर जमा करा लिया जाएगा। इसलिए सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति करा कर अपने पास रख लेंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!