सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र के एसएच 77 सड़क पर रविवार की सुबह डुमरिया चौक के समीप 66 बोतल इंपिरियल ब्लू (750 एमएल) अंग्रेजी शराब सहित आटो तथा शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला डुमरिया चौक के एसएच 77 सड़क पर पुलिस गस्ती कर रही थी कि एक आटो डुमरिया के ग्रामीण सड़क से एसएच 77 सड़क से चांदपुर की ओर जा रहा था कि पुलिस ने शक के आधार पर ऑटो रोका तलाशी के दौरान ऑटो से 66 बोतल इंपिरियल ब्लू (750 एमएल) शराब को बरामद कर लिया । वही शराब तस्कर सहित आटो को भी जप्त कर थाना लाया गया है।
थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि एक ऑटो में 66 बोतल 750 एमएल का अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया गया है । शराब तस्कर संतोष चौहान पूर्णिया जिले के भवानीपुर गांव का रहने वाला है । शराब तस्कर संतोष चौहान पर मद्य निषेध कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।