सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
भागलपुर पुलिस ने हाल ही में हुए महिला सिपाही और उसके दो छोटे बच्चों समेत पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज निवासी सूरज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इस गिरफ्तारी से हत्याकांड से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।