सारस न्यूज, वेब डेस्क।
थाने की ई-चालान काटने वाली मशीन 15 दिनों से गायब, दूसरा मशीन उपलब्ध न होने के कारण चालान नहीं कट रहे: थाने में सनहा दर्ज।
दरभंगा के लहेरियासराय थाना की ई-चालान काटने वाली मशीन (एचएचडी मशीन) पिछले 15 दिनों से गायब है, जिसका अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में थाने में सनहा दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने चालान काटने वाली मशीन की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। सवाल यह उठता है कि आखिर कोई न कोई पदाधिकारी चालान काटने के बाद मशीन को थाना में वापस लाए होंगे या कहीं अन्यत्र छोड़ दिया होगा। यह जांच का विषय है और यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
टेक्निकल सेल की सहायता ली गई, जिससे मशीन की लोकेशन थाना परिसर में ही दिखाई गई। हालांकि, फिलहाल थाना के पास कोई दूसरी मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वाहन चेकिंग के दौरान चालान नहीं काटा जा रहा है।
कुछ दिन पहले थाना परिसर से गायब स्कूटी पुलिसकर्मी के घर मिली थी
कुछ दिन पहले भी थाना परिसर से एक स्कूटी गायब हो गई थी, जिसे बाद में एक पुलिसकर्मी के घर से बरामद किया गया। इस मामले में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने दो पुलिसकर्मियों, ओम प्रकाश यादव और रंभा कुमारी, को निलंबित कर दिया था।