सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के नवादा जिले में अपराधियों ने एक और खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। नेमदारगंज थाना क्षेत्र के सनोखरा गांव की झाड़ियों से पुलिस ने एक 16 वर्षीय लड़के का शव बरामद किया है, जो 8 फरवरी से लापता था। मृतक का एक पैर जानवरों ने नोच-नोचकर खा लिया, जबकि हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया। शव की पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक की पहचान वारसलीगंज प्रखंड के कुंभी बेलदारी गांव निवासी जितेंद्र चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने झाड़ी से शव बरामद किया, जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि सुमित 8 फरवरी को घर से बाहर निकला था, लेकिन फिर लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला था। आखिरकार उसका शव सनोखरा में झाड़ियों में पड़ा मिला, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
परिजनों के अनुसार, सुमित अपने घर का सबसे बड़ा पुत्र था और नवादा के मिर्जापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस अब इस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है और हत्यारों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।
नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम घटनास्थल पर हर संभव सुराग की तलाश में जुटी हुई है, ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
इस मामले पर डीएसपी हुलास कुमार ने कहा कि मृतक 8 फरवरी से लापता था और अब उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।