सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा में किया गया, जहां जिला पदाधिकारी, किशनगंज, श्री तुषार सिंगला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद, उन्होंने परेड की सलामी ली और गारद का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार ने भी परेड का निरीक्षण किया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
