Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ड्यूटी पर वर्दी नहीं पहनने वाले हो जाएं सावधान नहीं तो अब होगी कार्रवाई

किशनगंज:- पुलिस महानिदेशक महोदय बिहार पटना का ज्ञापन P. -1 /4/9/47-2021/361,के आलोक में पुलिस सेवा एक विशिष्ट प्रकार की सेवा है जिसमें कर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक क्षमता पेशेवर दक्षता जैसे आंतरिक दिनों के साथ-साथ उनके बाहय अनुशासनिक गतिविधियों जिसके अंतर्गत प्रारंभिक अंतःक्रिया एवं बोलचाल के तरीके साथ-साथ पहनावा भी विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। पुलिस सेवा की विशिष्टता का एक महत्वपूर्ण आयाम उनका अलग परिधान अथवा वर्दी है केवल पुलिस सेवा से जुड़े कर्मियों को विशिष्ट पहचान प्रदान करता है अपितु यह संपूर्ण सेवा के मान- सम्मान एवं गौरव के प्रतीक है, साफ- सुथरा एवं एक समुचित तरीके से धारण की हुई वर्दी में पुलिसकर्मी आमजनों के बीच एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं , एवं अनुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करते हैं, साथी यह भी बेहतर पुलिसिंग में भी एक महत्वपूर्ण आयाम की तरह कार्य करता है। बिहार पुलिस हस्तक के अध्याय 33 में वर्दी और परिधान के संबंध में विस्तृत रूप से उल्लेख किया गया है कि साथी अनुशांगिक आदेशों द्वारा भी वर्दी के रखरखाव एवं सही ढंग से धारण करने को लेकर दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। सामान्यतःपुलिस पदाधिकारी कर्मी वर्दी का सम्यक तरीके से रखरखाव एवं पहनावे के प्रति गंभीर होते हैं तथापि कतिपय मामलों में देखा जा रहा है , कि कर्तव्य अवधि के दौरान पुलिस पदाधिकारी कर्मी वर्दी के बजाय अन्य परिधानों में होते हैं, एवं वर्दी धारण करने का तरीका एवं उनके रखरखाव भी निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं होता है।जिस कारण न केवल वर्दी के प्रति असम्मान का भाव प्रदर्शित होता है ,बल्कि समुचित ढंग से धारण नहीं करने के कारण आम जनों के बीच पुलिस की छवि भी धूमिल होती है।बेहतर पुलिसिंग में वर्दी के महत्व को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पुलिस बल के सभी पंक्ति के पदाधिकारियों कर्मियों को वर्दी एवं परिधान भत्ता प्रदान किया जा रहा है राज्य पुलिस के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कर्तव्य अवधि के दौरान विहित प्रावधानों /मापदंडों के अनुसार वर्दी धारण करना सुनिश्चित करेंगे, वर्दी साफ सुथरा एवं सही स्थिति में होना चाहिए,जिन शाखाओं में वर्दी धारण करने की अनिवार्यता नहीं है वहां भी परिधान मर्यादित एवं कार्यालय के अनुरूप होना चाहिए ‌अतः सभी पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मी उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक एवं परिचारी पुलिस केंद्र किशनगंज समय-समय पर थानों प्रतिनियुक्ति स्थलों पुलिस केंद्रों एवं कार्यालयों का दौरा कर वर्दी एवं परिधान के संबंध में औचक निरीक्षण करेंगे एवं विशेष प्रावधानों मापदंडों के अनुसार वर्दी धारण नहीं करने वाले पदाधिकारी कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *