Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिघलबैंक दौरे के क्रम में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण।

सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।

दिघलबैंक दौरे के क्रम में मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री अचानक ही बहादुरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और अस्पताल के विधि-व्यवस्था का जायजा लिऐ। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अस्पताल परिसर पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ओपीडी पहुंचे जहां कर्मियों से पूछताछ की एवं चिकित्सा प्रभारी के बारे में पूछा गया। जहां कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिजवाना तबस्सुम के बंध्याकरण ऑपरेशन में होने की जानकारी दी गईं। बंध्याकरण ऑपरेशन कक्ष पहुंचकर अवलोकन भी किया गया। स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण शिविर में कुल सात महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *