सारस न्यूज़, अररिया।
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले आगामी 12 सितंबर को होटल ग्रीन लैंड के विवाह भवन में होने वाली कॉन्फ्रेंस की तैयारी की समीक्षा के लिए मंगलवार को आलम टोला में मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
मंच के अध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक शाहजहां शाद ने बैठक में उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि कॉन्फ्रेंस की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना अनिसुर्रहमान क़ासमी उपस्थित होंगे। इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जामियातुल क़ासिम मधुबनी सुपौल के प्राचार्य मुफ्ती मोहम्मद अंसार अहमद क़ासमी, जमीअतुल उलमा बिहार के उपाध्यक्ष मुफ्ती अतहर अल क़ासमी, अंजुमन इस्लामिया पूर्णिया के पूर्व प्राचार्य मौलाना अब्दुल कैय्यूम नदवी, और अररिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब अब्दुल गनी साहब कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
मंच के सचिव एकराम अंसारी ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। बैठक में सचिव एकराम अंसारी, मौलाना अब्दुर्रहमान क़ासमी, राशिद जुनैद, मीर गुड्डू अली, अफजल अंसारी, नसीम अंसारी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
सारस न्यूज़ पोर्टल में बेहद कम दरों पर विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 8939000071 |