सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सोमवार के रात मे महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट ट्रेन (12561) में चढ़ने को लेकर हंगामा किया। ट्रेन के दरवाजे न खुलने से नाराज यात्रियों ने एसी कोच पर पथराव कर दिया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान एक महिला यात्री घायल हो गई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
नेपाल सीमा से सटे जयनगर और मधुबनी में उमड़ी भारी भीड़
महाकुंभ स्नान के लिए जयनगर और मधुबनी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विशेष ट्रेनें उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों का अत्यधिक दबाव सामान्य ट्रेनों पर बढ़ गया। ट्रेन के दरवाजे नहीं खुलने से यात्री भड़क उठे और हंगामा करने लगे। इसी तरह जयनगर स्टेशन पर भी यात्रियों के बीच चढ़ने को लेकर झड़प हुई थी।

हंगामे के कारण आधे घंटे तक रुकी ट्रेन
तोड़फोड़ और पथराव के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुकी रही। अफरा-तफरी और भीड़ के कारण रेलवे प्रशासन को काफी नुकसान हुआ। ट्रेन के कई कोचों के शीशे टूट गए, जिससे अंदर बैठे यात्री डर और दहशत में आ गए। स्थिति बिगड़ती देख रेलवे प्रशासन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक ट्रेन आगे रवाना हो चुकी थी।
रेल प्रशासन के लिए चुनौती बनी भीड़
महाकुंभ के लिए उमड़ी भारी भीड़ ने रेलवे प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों को नाकाफी साबित कर दिया। श्रद्धालु और आम यात्री दोनों परेशान रहे। ट्रेन में जगह न मिलने के कारण कई यात्री गेट और खिड़कियों पर चढ़ने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है।