राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़।
12:52 PM कन्नौज के घर से जो कॅश निकला है उसे SBI द्वारा बक्से में भरकर ले जाया जा रहा है.
कन्नौज के घर से 19 करोड़ रुपैये और 23 किलो सोना बरामदगी हुई है.
11:00 AM यूपी चुनाव से पहले सियासत के केंद्र में पीयूष जैन, बीजेपी-सपा में बयानबाजी तेज
कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर से 194 करोड़ रुपये कैश, 64 किलो सोना और 250 किलो चांदी मिला है। कोर्ट ने पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस बीच यूपी चुनाव से ठीक पहले इतनी बड़ी कैश रिकवरी के बाद वह सियासत के केंद्र में आ गए हैं। चुनावी मैदान में दो प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी-सपा ने पीयूष जैन को एक-दूसरे का ‘सहयोगी’ बताना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कानपुर के जिस व्यापारी के यहां छापा पड़ा है उसका संबंध सपा से नहीं, बल्कि बीजेपी से है।
