सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
अफ़ग़ानिस्तान के कुंदूज़ शहर की एक मस्जिद में शुक्रवार को एक आत्मघाती बम धमाका हुआ। जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है, एवं उत्तरी शहर में हुए इस धमाके में 100 से ज़्यादा लोग जख़्मी हुए हैं। मस्जिद में थे 300 से ज़्यादा लोग थे। अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद यह सबसे बड़ा हमला है। शिया मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की सैद आबाद मस्जिद में तितर-बितर हुई लाशों को देखा जा सकता था।