अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में बुधवार की सुबह एक ट्रक खायी में गिर गया, जिससे उसमें सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना का वाहन 11 कर्मियों को लेकर मिजिंग से तुटिंग स्थित सेना के शिविर जा रही थी।
ट्रक पंगो और तुटिंग के बीच सुबह सात बजे खायी में गिर गया। सेना के सूत्रों के हवाले से, “4 सिख लाइट इन्फेंट्री के एक जवान की घटना स्थल पर मौत हो गई। अन्य घायल हो गए जिनमें से चार की हालत नाजुक है।”