Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अरुणाचल-प्रदेश में सेना की ट्रक खाई में गिरा, एक जवान की मौत, कई घायल

Jul 14, 2021
Jammu and Kashmir, Sept 02 (ANI): Army convoy moves on the Srinagar-Ladakh highway at Gagangeer, northeast part, in Srinagar on Wednesday. (ANI Photo)

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में बुधवार की सुबह एक ट्रक खायी में गिर गया, जिससे उसमें सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेना का वाहन 11 कर्मियों को लेकर मिजिंग से तुटिंग स्थित सेना के शिविर जा रही थी।

ट्रक पंगो और तुटिंग के बीच सुबह सात बजे खायी में गिर गया। सेना के सूत्रों के हवाले से, “4 सिख लाइट इन्फेंट्री के एक जवान की घटना स्थल पर मौत हो गई। अन्य घायल हो गए जिनमें से चार की हालत नाजुक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!