सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने आज यहां कहा कि हमारे पड़ोस में बदलती भू राजनैतिक स्थिति हमारी सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए नई चुनौती पैदा कर रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि बीएसएफ शांति के दुश्मनों की कुटिल चालों को विफल करने में सक्षम है। उन्होंने चिंता जताई कि अवैध हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी में ड्रोन का प्रयोग एक नई चुनौती है।
वे आज जोधपुर में बीएसएफ के जोधपुर फ्रंटियर के मुख्यालय पर बीएसएफ के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि 1965 से विगत 56 वर्षों में बीएसएफ ने देश की रक्षा और सेवा में सराहनीय योगदान किया है। 1971 के भारत पाक युद्ध में बीएसएफ ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर अपने शौर्य का लोहा मनवाया था।
उन्होंने कहा कि सीमावार से आतंकवादी घुसपैठ और देश के विभिन्न भागों में आतंकवादी हिंसा के खिलाफ बीएसएफ ने अपनी क्षमता का बखूबी परिचय दिया है और वर्तमान में भी ओडिशा और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में भाग ले रही है। उन्होंने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलदान करने वाले बीएसएफ के साहसी जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उपराष्ट्रपति ने प्राकृतिक आपदा के समय भी मुसीबत में फंसे नागरिकों को राहत मदद पहुंचाने में बीएसएफ की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने बल द्वारा स्थानीय क्षेत्रों में कोविड महामारी के विरुद्ध जागृति फैलाने के प्रयासों की भी सराहना की।