सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में पैसों के कथित लेनदेन के बीच मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बंबई उच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को ड्रग्स केस के सिलसिले में गिरफ्तार आर्यन खान और दो अन्य लोगों को जमानत देने से मना कर दिया था। इसके बाद जमानत देने से मना करने के एनडीपीएस कोर्ट के आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दी गई।
आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि हाईकोर्ट ने 21 अक्टूबर को कहा कि वह आर्यन खान की जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई करेगा। उन्होंने कहा, “हमने कोर्ट से आग्रह किया था कि मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होनी चाहिए, लेकिन अदालत ने इससे इनकार कर दिया.”।