बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गिल्हाबाड़ी इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस ने नेपाल एपीएफ के साथ की जॉइंट पेट्रोलिंग, शराब तस्करी सहित कई अवैध तस्करी की रोक को ले की गई विचार विमर्श व चर्चा
भारत नेपाल सीमावर्त्ती क्षेत्र के गिल्हाबाड़ी बॉर्डर पर रविवार को 19वीं वाहिनी एसएसबी एवम जियापोखर पुलिस ने नेपाल एपीएफ के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की। पेट्रोलिंग से पूर्व गिल्हाबाड़ी बीओपी कैम्प में सीमा पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक भी हुई, जिसमें किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों पर नियंत्रण तथा शराब तस्करी की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद,एसएसबी गिल्हाबाड़ी एसएसबी कैम्प के वहीं इस सम्बंध में जियापोखर थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक गतिविधियों को लेकर पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर लगातार सघन गश्त कर रही है। एसएसबी व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के एपीएफ के साथ समन्वय बनाकर जॉइंट पेट्रोलिंग भी जा रही है। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस व एसएसबी लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि एसएसबी के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के भेंडरानी, नया बस्ती आदिवासी टोला आदि जगहों पर शराब तस्करी को लेकर छापेमारी भी की गई। साथ ही शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली कच्ची सामग्री करीब 10 लीटर नष्ट की गई।