Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छात्र की शरारत पर प्रधानाध्यापक ने पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाया, फोटो वायरल

Oct 29, 2021

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मिर्जापुर जिले के अहरौरा में निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को पैर पकड़ कर बिल्डिंग से उल्टा लटकाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चे ने शरारत की तो टीचर ने पैर पकड़ कर स्कूल की बिल्डिंग से नीचे लटका दिया। यह फोटो अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के डीह में स्थित सदभावना प्राइवेट स्कूल का है। यहां के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने विद्यालय के एक बच्चे को छत पर से उल्टा लटकाकर सजा दे दी, जिसका फोटो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
सदभावना स्कूल के संचालक एवं प्रधानाध्यापक मनोज ने कक्षा 2 के बच्चे की शरारत से परेशान होकर उसको समझाने के बजाय उसका पैर पकड़कर छत से उल्टा लटका दिया। बच्चा डर से कांपता और चिल्लाता रहा लेकिन, प्रधानाध्यापक के ऊपर उसका कोई असर नहीं पड़ा। यही नहीं प्रधानाध्यापक के अगल-बगल भी कई बच्चे खड़े होकर उनकी इस हरकत से डरे हुए थे। इस दौरान किसी ने फोटो खींच लिया और इसके बाद उसको वायरल कर दिया। परिजनों के साथ गांव वाले भी प्रधानाध्यापक की इस हरकत को लेकर बहुत नाराज हैं। लोगों ने इस प्रकार का दंड दिए जाने की कड़ी निंदा की है। लोगों का कहना है कि अगर बालक का पैर छूट जाता और सिर के बल गिरने से उसकी मौत हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।
सदभावना स्कूल के अध्यापक मनोज विश्वकर्मा के मामले को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर बीएसए ने बीईओ को अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!