सारस न्यूज, वेब डेस्क।
पूर्वी लद्दाख सीमा पर पैंगांग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद 5 मई, 2020 को गतिरोध पैदा हुआ था। जून 2020 में गलवान घाटी में भीषण टकराव के बाद दोनों देशों के बीच संबंध में और तनाव आ गया था। ये तनाव अभी तक वैसे ही बना हुआ है। ऐसे में भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें काफी जोश से भर देने वाली हैं।
भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में सबसे ऊंची जगह पर भारतीय सैनिकों की क्रिकेट खेलती तस्वीरें जारी की हैं।यही वह जगह है जहां मई 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। बता दें ये तस्वीरें विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ बैठक और भारत-चीन के बीच संबंधों को‘‘असामान्य’’बताए जाने के एक दिन बार जारी की गई हैं।
भारतीय सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की ओर से जारी इन तस्वीरों के बारे में बताया गया है कि ये त्रिशूल डिवीजन की पटियाला ब्रिगेड की हैं। जहां गलवान घाटी के पास अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में उप-शून्य तापमान में पूरे उत्साह और जोश के साथ एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।