सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान आज शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक विमान में मौजूद पायलट की तलाश की जा रही है। अब तक पायलट का कुछ भी पता नहीं चल सका है। बतादें कि 25 अगस्त को भी वायुसेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान बाड़मेर में ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि विमान का पायलट सुरक्षित था। लेकिन आज हुए हादसे में पायलट का अब तक कुछ भी पता नहीं तल सका है. पायलट की तलाश की जा रही है।