सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक:- में आज यानि 5 अगस्त को पुरुषों के फ्री स्टाइल 57 किलो रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल में रेसलर रवि दहिया का मुकाबला रूस ओलिंपिक कमिटी के बैनर तले उतरने वाले रेसलर जवुर उगुवेय से हो रहा था जिसमे रवि दहिया की हार हो गई है और उन्हें सिल्वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा।
रेसलर जवुर उगुवेय ने 7-4 से भारतीय रवि दहिया को पराजित किया।