सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
प्रमोद भगत ने बैडमिंटन पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में जबरदस्त पऱफॉर्मेंस कर गोल्ड मेडल जीत लिया है। पैरालिपिंक में भारत को यह चौथा गोल्ड मेडल मिला है। लेकिन पैरालिपिंक में बैडमिंटन में भारत को यह पहला गोल्ड मेडल मिला है। सोशल मीडिया पर प्रमोद भगत के गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें खूब सारी बधाई मिल रही है।