सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल देखते हैं तो उसके एक किरदार से ज़रूर वाकिफ़ होंगे।
नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का 03 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया है। वो 77 साल के थे।
घनश्याम नायक को पिछले साल कैंसर हो गया था। और वो इसका इलाज भी करवा रहे थे, लेकिन वे कैंसरको हराने में कामयाब नहीं हो पाएं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उनके निधन की जानकारी साझा की है।
उन्होंने ट्वीट किया कि हमारे प्यारे नट्टू काका हमारे साथ नहीं रहे। परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और परम शांति दे। उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। हम नट्टू काका (घनश्याम नायक) को नहीं भूल सकते।