Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देश भर में चर्चित सोनू सर के कर्मभूमि पर बहने लगी विकास की बयार।

सारस न्यूज टीम, पटना।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सरकारी स्कूलों में चौपट होती पढ़ाई और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध आवाज मुखर कर बीते 14 मई से देशभर में चर्चा में रहे हरनौत प्रखंड के नीमाकोल निवासी रणविजय यादव के 11 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की कर्मभूमि पासवान नगर में विकास की बयार बहने लगी है। नीमाकोल हरनौत से सटे सरथा पंचायत का छोटा सा टोला है। लेकिन सोनू की वजह से आज उसकी ग्लोबल पहचान बन गई है। सोनू के कारण ही अब सरथा पंचायत की भी तस्वीर बदलने वाली है। कई ऐसी संस्थाएं सोनू के गांव सहित पंचायत को विकास के लिए गोद लेने को आतुर है। सोनू से मिलने आने वाले नेताओं ने भी किए गए वादे पूरा करने की शुरुआत कर दी है। जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीमाकोल प्राथमिक विद्यालय एवं सोनू के कर्म भूमि पासवान नगर को गोद लिया था। सोनू को गोद में उठाकर पप्पू यादव ने कई घोषणाएं की थी। जिसमें दो घोषणाएं पूरी हो गयीं। ग्रामीणों की मांग के अनुसार सोनू सर की जगह पासवान नगर के सामुदायिक भवन में एक ट्यूटर की व्यवस्था कर दी गई है। पांचवी में पढ़ने वाले सोनू निमाकोल के बाजू में स्थित इसी टोले में बच्चों को ट्यूशन देते थे। पासवान नगर के लोगों की मांग थी कि सोनू सर पढ़ाई के लिए बाहर जाएंगे तो यहां एक निजी ट्यूटर की व्यवस्था करा दी जाए। पप्पू यादव ने जाप के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर को यहां के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी। जाप की तरफ से गांव के ही स्नातक पार्ट-टू की छात्रा नीलू कुमारी को ट्यूटर नियुक्त कर दिया। वह पहली जून से सोनू के विद्यार्थियों को दो घंटे ट्यूशन दे रही है। बच्चों के लिए समुदायिक भवन में जाप ने 12 जोड़ी बेंच-डेस्क लगवा दिया है। सोनू की पाठशाला में 70 बच्चे आ रहे हैं।
ट्यूटर नीलू कुमारी ने बताया कि सोनू सर ने बच्चों को काफी कुछ सिखा दिया था। अब उनकी मुहिम को आगे ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बच्चे अधिक आ रहे हैं इसलिए मदद के लिए इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली बहन संध्या को भी बुला लेती हूं। गांव वाले खुश हैं।
सोनू की काबिलियत का फायदा सरथा पंचायत को भी मिला है। ग्रीन अर्थ एजुकेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली, ने डिजिटल पंचायत पाठशाला के लिए सरथा पंचायत को गोद लिया है। ट्रस्ट की तरफ से सौरव कुमार, आलोक रंजन, बाल कृष्ण एवं विकास कुमार की टीम ने शुक्रवार को नीमाकोल एवं सरथा का भ्रमण किया। टीम लीडर सौरव कुमार ने बताया कि सोनू से प्रेरित होकर सरथा में डिजिटल पंचायत पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया है। इस पाठशाला से देश भर के चुनिदे शिक्षक जुड़ेंगे। यहां एक समन्यवक की नियुक्ति होगी। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। गांव के बच्चे मुफ्त में पढ़ाई करेंगे।
पासवान नगर के घरों में नल का जल पहुंचाने के लिए नलकूप गाड़ने का काम लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने शुरू कर दिया है। सोनू से मिलने जो कोई भी आते थे, वे पासवान नगर जाकर सोनू का पाठशाला को भी देखते थे। इस दौरान टोले के लोग सोनू की कहानी और अपनी परेशानी भी बताते थे। ग्रामीणों की मांग थी कि सोनू सर के स्थान पर शिक्षक की व्यवस्था, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, नल का जल एवं पक्की गली नाली की व्यवस्था करा दी जाए। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने पासवान नगर में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए नल कूप गाड़ने का काम दो दिन पहले शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!