विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
नक्सलबाड़ी : कोरोना की तीसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए देश के विभिन्न राज्यों में अपना पैर तेजी से पसारना शुरू कर दिया है। जिससे आज पश्चिम बंगाल सहित पूरे उत्तर बंगाल अछूता नहीं है। यहां तक की कोरोना की तीसरी लहर ने नक्सलबाड़ी क्षेत्रों में भी अपना पैर पसारना शुरू कर दिया और लोगों को अपने चपेट में लेने लगा है। लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेता अपने स्तर से कुछ ना कुछ कदम उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में सोमवार को नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति व ग्राम पंचायत के द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नक्सलबाड़ी बाजार में दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज करते हुए लोगों को जागरूक किया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति के सचिव धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम व लोगों को इसके संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना संक्रमित घरों व विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप ने देश के विभिन्न राज्यों के साथ पूरे उत्तर बंगाल सहित नक्सलबाड़ी क्षेत्र में भी हाहाकार मचा दिया है। लोगों में कोरोना का भय देखा जा रहा है, लेकिन लोगों को कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। इसके लिए लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी का पालन व भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा। उन्होंने कहा संक्रमण ने तेज़ी से अपना पैर पसार चुका है। नक्सलबाड़ी में भी रोजाना कोरोना मरीज पाये जा रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 31 मरीज पाये गए हैं। इसी को देखते हुए आज विभिन्न स्थानों में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया, ताकि कोरोना और लोगों को संक्रमित ना करें और लोगों को कोरोना का प्रकोप से बचाया जा सकें।
वहीं व्यवसाई समिति के उपाध्यक्ष दिलीप बारोई ने बताया कि कोरोना चेन को तोड़ने को लेकर हर गुरुवार को नक्सलबाड़ी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है । साथ ही हर गुरुवार को सैनिटाइज किया जाएगा । कोरोना का विकराल रूप देखते हुए लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का अपील किया। आगे उन्होने कहा कोरोना महामारी के मद्देनजर व्यवसाई समिति क्षेत्रों में सहायता कार्यों के प्रति तत्पर है। उन्होंने कहा आगे भी सेनिटाइजेसन व अन्य सहायता कार्य किया जाएगा। इस मौके पर नक्सलबाड़ी व्यवसाई समिति के अध्यक्ष निखिल घोष, सचिव धर्मेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष दिलीप बारोई, कोषाध्यक्ष विकास घोष, चंदन घोष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।