सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पंजाब की महिलाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया। ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से ऊपर की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। मिशन पंजाब की आगाज करते हुए केजरीवाल ने कहा, “आज मैं एक बहुत बड़ा ऐलान करने आया हूं। महिलाओं का सशक्तिकरण करना बहुत ही जरूरी है, इसकी बातें बहुत होती है।
मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि पैसे में कितनी ताकत होती है? अगर जेब में पैसा हो तो आदमी कुछ भी खरीद या कर सकता है कहीं भी जा सकता है आदमी को आजादी मिल जाती है, पैसा बड़ी ताकत देता है।”
अगर एक परिवार में एक बेटी है, एक बहू है, एक सास है तो तीनों के अकाउंट में 1-1 हजार रुपए आएंगे। मैं बहुत सारी ऐसी लड़कियों को जानता हूं जो कॉलेज जाना चाहती हैं, लेकिन उनके पास पैसे नहीं होने के कारन वे नहीं जा पाती है, अब वह कॉलेज जा सकेंगी। बेटी मायके आती है तो मां सौ रुपए बड़ी मुश्किल से निकाल कर दे पाती, अब उनको चिंता की ज़रूरत नहीं।”
“केजरीवाल जो कहता है वह करता है”