राजीव कुमार, वेब डेस्क, सारस न्यूज़
करीब 40 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाला कानपुर मेट्रो स्टेशन बन कर तैयार हो गया है और आज प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन किया। पीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मेट्रो की यात्रा पर निकले और उन्होंने पहले चरण में तैयार 9 किलोमीटर की यात्रा मेट्रो से की। इसके साथ ही कानपुर मेट्रो आम लोगों के लिए खुल गया।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकाल में ही इस मेट्रो का उद्घाटन हो गया था तो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को इसका जवाब देना चाहिए कि मेट्रो को बनने में इतनी देरी क्यों हुई।
कानपुर मेट्रो उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने भी पहुंचे। दीक्षांत समारोह में सभी छात्रों से रूबरू होते हुए पीएम मोदी ने बताया कि टेक्नोलॉजी का कितना महत्व है और उनके सामने कितना बड़ा मौका है कुछ कर दिखाने का। साथ ही उन्होंने टेक्नोलॉजी के साथ-साथ माननीय भावनाओं को भी हमेशा बनाए रखने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि यदि आप कोडिंग कर रहे हैं और कोई आपको टोके तो एचटीटीपी 404 पेज नॉट फाउंड नहीं आना चाहिए। पीएम मोदी के भाषण पर रह-रहकर छात्रों ने खूब पुरजोर तालियां बजाई।