बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ उत्तर बंगाल सीमांत के जवानों को एक बार फिर से घुसपैठ को रोकने और और तस्करी के सामान जब्त करने में सफलता मिली है। सीमा पर विभिन्न स्थानों पर चलाए गए अभियान में बीएसएफ ने कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह बांग्लादेशी शामिल हैं। इस संबंध में उत्तर बंगाल सीमांत के कदमतला स्थित सूचना अधिकारी ने बताया है कि दिनाक 25 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बाग्लादेश सीमा पर तैनात नॉर्थ आगरा 61 वीं वाहिनी के जवानों ने महानिरीक्षक रवि गाधी के नेतृत्व में पुख्ता सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए 01 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया। उसका नाम रतन सरकार ( उम्र 26 वर्ष ),पुत्र स्वर्गीय शैलेन सरकार, निवासी आगरा, थाना -हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) है। आरोपित को उस समय पकड़ा गया जब वह गैर कानुनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर रहा था। उसके पास से एक हीरो ग्लेमर बाइक, तीन भारतीय सिम के साथ दो मोबाइल फोन को जब्त किया गया । बाद में उसे जब्त सामान के पुलिस के हवाले कर दिया गया।सूचना अधिकारी ने आगे बताया कि इसी क्रम में सीमा चौकी अप्टियार 61 वीं वाहिनी के सीमा प्रहरियों ने दिनाक 25 अगस्त 2021 को 04 भारतीय नागरिक तथा 06 बाग्लादेशी नागरिकों को उस समय पकड़ा गया जब वे गैर कानुनी तरीके से सीमा को पार कर रहे थे। पकड़े आरोपितों से भारतीय मुद्रा 39,060 रुपया तथा बाग्लादेशी मुद्रा 58,275 टका, नौ मोबाइल फोन एवं दो यूएस डॉलर जब्त किया गया । गिरफ्तार आरोपितों को जब्त सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया गया।
इन दोनों मामलों में दिनाक 24 अगस्त से 26 अगस्त 2021 तक उत्तर बंगाल सीमान्त सीमा सुरक्षा बल अधीन बटालियनों की सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष तस्करी विरोधी अभियान के तहत राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा तस्करी के अपने नापाक इरादों के प्रयासों को विफल करते हुए विभिन्न सीमा चौकियों ने 69 मवेशी, 299 बोतल कफ सिरप और अन्य विविध वस्तुओं को जब्त किया। सुचना अधिकारी ने इस सब की कीमत साढ़े तेरह लाख रुपये से भी अधिक बताई है।