बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा लगातार चौकसी बरती जा रही है। इससे सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करी की गतिविधियों में लिप्त तस्करों की कोशिश कामयाब नहीं हो पा रही है। तस्करों के सारे मंशों को नाकाम करने के लिए सीमा पर बीएसएफ मुस्तैदी दिखा रहे हैं। इसी क्रम में बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बाग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल सीमा सुरक्षा बल के अर्न्तगत 61 वीं वाहिनीं के सीमा चौकी आफ्तियार के जवानों ने गांजा तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए एक भारतीय तस्कर को हिरासत में लिया। उक्त भारतीय तस्कर का नाम तीर्थ मंडल (उम्र 27 वर्ष) पिता निखिल मंडल बताया गया है, जो दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिराम थाना अंतर्गत चांदमुआ निवासी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीर्थ मंडल अंतरराष्ट्रीय सीमा के इलाके में उस समय पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित वस्तुओं को तस्करी करने के इरादे से अवैध रूप से बांग्लादेश इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था। आरोपी तस्कर के पास से 1990 ब्लो प्रनोर्फिन इंजेक्शन और 15 किलोग्राम फर्टिलाइजर बरामद किया गया। बीएसएफ ने उक्त भारतीय तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामान के साथ पतिराम थाने को सुपुर्द कर दिया है।