सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 61 करोड़ के पड़ाव को पार कर गया। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते चौबीस घंटे में 79,48,439 टीके लगाने के साथ 61.22 करोड़ (61,22,08,542) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 66,60,983 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।
- बीते चौबीस घंटे में 79 लाख से अधिक टीके लगाए गए
- देश में स्वस्थ होने की दर 97.60 हुई
- पिछले 24 घंटों में 44,658 दैनिक नये संक्रमित रोगी पाये गए
- भारत में सक्रिय मामले इस समय 3,44,899हैं, कुल मामलों के 1.06 प्रतिशत
- दैनिक पॉजिटिविटी दर (2.45 प्रतिशत) पिछले 32 दिनों से तीन प्रतिशत से कम