Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रवीना टंडन के फैंस के लिए खुशखबरी – जल्द देखने को मिलेगी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘अरण्यक’ में

Nov 27, 2021

राजीव कुमार, सारस न्यूज़ वेब डेस्क।

रवीना टंडन की मुख्य भूमिका वाली नेटफ्लिक्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज़ ‘अरण्यक’ का इफ्फी-52 में शुक्रवार २६ नवम्बर को प्रीमियर हुआ। पूरी खबर से पहले पढ़िए किसने क्या कहा –

परिवार को तो नारी के पंखों की हवा बनना चाहिए: रवीना टंडन
किसी क्राइम थ्रिलर में निर्देशन शतरंज के खेल की तरह होता है जहां दोनों खिलाड़ी आपकी अपनी रचनाएं होते हैं: ‘अरण्यक’ के निर्देशक विनय वैकुल
पहली बार नेटफ्लिक्स की किसी वेब सीरीज़ का प्रीमियर भारत में किसी फ़िल्म फेस्टिवल में किया जा रहा है: सिद्धार्थ रॉय कपूर
‘अरण्यक’ का अर्थ है जंगली, ये हमारी जिज्ञासा जगाता है: रोहन सिप्पी
ये नेटफ्लिक्स के स्टाइल वाली सच्ची क्राइम सीरीज़ है: नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट प्रमुख

ये नेटफ्लिक्स के लिए पहली बार है और इफ्फी महोत्सव के लिए भी, और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म और एशिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े फ़िल्म महोत्सव के बीच रचनात्मक गठजोड़ की बदौलत ऐसा हो पाया है। जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की मुख्य भूमिका वाली नेटफ्लिक्स की क्राइम ड्रामा टीवी सीरीज़़ “अरण्यक” का प्रीमियर आज 26 नवंबर, 2021 को इस महोत्सव में किया गया है। ये सीरीज़ एक रहस्यमय हत्या के इर्द गिर्द बुनी गई है जिसमें राजनीतिक चालें, निजी एजेंडे और एक पाशविक मिथक एक-दूसरे में जटिल रूप से गुंथे हैं। इस कहानी में हर कोई संदिग्ध है और हर किसी के पास एक रहस्य छुपा है। इफ्फी में आए सिने प्रेमियों को आज इस केस को सुलझाने की यात्रा पर निकलने का अवसर मिला, जब महोत्सव में इस सीरीज़़ के पहले एपिसोड को दिखाया गया।

सीरीज़़ के किरदारों की ज़िंदगियों में लगने वाले इस गोते को रोमांचकारी बनाने के लिए सिने प्रेमियों को उन लोगों से मिलने का अनूठा मौका भी दिया गया जिन्होंने इस सीरीज़ को हकीकत में तब्दील किया है। मुख्य कलाकार रवीना टंडन, जिनका किरदार एक साथी पुरुष पुलिस अधिकारी के साथ मिलकर इस हत्या के मामले की जांच कर रहा है; इस वेब सीरीज़ के निर्देशक विनय वैकुल; फ़िल्म निर्माता और रॉय कपूर फ़िल्म्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ रॉय कपूर; फ़िल्मकार और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट के निदेशक रोहन सिप्पी; और नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने “द मेकिंग ऑफ अरण्यक” को लेकर इफ्फी-52 के ‘इन-कन्वर्सेशन सत्र’ में अपने अनुभव व नई बातें साझा की। इस सीरीज़़ का निर्माण रॉय कपूर फ़िल्म्स और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

नेटफ्लिक्स इंडिया की कॉन्टेंट प्रमुख मोनिका शेरगिल ने कहा कि अरण्यक एक सच्ची क्राइम सीरिज है, जिसे खास तौर पर इसी प्लेटफॉर्म के लिए स्टाइल किया गया है। उन्होंने कहा, “क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली शैलियों में से एक है। लेकिन क्राइम सीरिज भारत में अब तक सीरीज़ फॉर्मेट में नहीं बनाया गया है। इस लिहाज से अरण्यक नेटफ्लिक्स के स्टाइल वाली एक प्रामाणिक क्राइम सीरिज है। ये सीरीज़ एक छोटे से हिमालयी शहर में रहने वाले सीधे-सरल और जड़ों से जुड़े किरदारों के बारे में है। हम उनके संघर्षों को महसूस कर सकते है। ये मुख्य रूप से इस कहानी की प्रामाणिकता और पात्रों की ताकत ही है जिसने हमें आकर्षित किया।”

शेरगिल ने फ़िल्मों में महिलाओं के नेतृत्व को लेकर अपने प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “फ़िल्मों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ वर्षों में बढ़ा है, लेकिन इतनी तेजी से भी नहीं। नेटफ्लिक्स की महिलाओं के नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट्स में गहरी प्रतिबद्धता है। नेटफ्लिक्स की 50 प्रतिशत अधिकारी भी महिलाएं हैं, हम लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ना चाहते हैं।”

10 दिसंबर, 2021 से अरण्यक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी।

एक नजर आप भी देखिये –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!