सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
बीते चौबीस घंटों में 27 लाख से अधिक टीके लगाए गए
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.07 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों में 3,06,064 नए मामले सामने आए
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,49,335 है
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 17.03 प्रतिशत है
पिछले 24 घंटों में 27 लाख से अधिक (27,56,364)वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 162.26करोड़ (1,62,26,07,516) से अधिक हो गया।इस उपलब्धि को 1,75,24,670 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।