सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 133.88 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं
बीते चौबीस घंटों में लगभग 67 लाख टीके लगाए गए
स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.37 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक
पिछले 24 घंटों में 5,784 नए रोगी सामने आए
भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 88,993 है,563 दिनों में सबसे
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (0.68 प्रतिशत), बीते 30 दिनों से 1 प्रतिशत से कम
पिछले 24 घंटों में 66,98,601वैक्सीन की खुराक देने के साथ ही भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 133.88 करोड़ (1,33,88,12,577) के अहम पड़ाव से अधिक हो गया।इस उपलब्धि को 1,40,27,706 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।