सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
रायगढ़ पुलिस अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर सीमावर्ती प्रांत ओडिसा से हो रहे अवैध गांजा तस्करी रोकने जिला पुलिस लगातार प्रभावी कार्यवाही कर रही है । आईजी रतनलाल डांगी द्वारा भी अपने प्रवास पर गांजा परिवहन की कार्रवाई पर रायगढ़ पुलिस का पीठ थपथपाये थे । इसी क्रम में आज दिनांक 29/12/2021 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन, एडिशनल एसपी लखन पटले एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर सारंगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में गांजा रेड की कार्रवाई में आरोपी गांजा तस्कर से 1 क्विंटल 5 किलो ग्राम अवैध गांजा की जप्ती की गई है ।