विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगांव एफ कम्पनी कैम्प के जवानों ने सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग अभियान चलाया। इस संबंध में एसएसबी की अधिकारी ने बताया कि सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर यह पेट्रोलिंग किया गया है। ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। उन्होंने कहा असामाजिक तत्व और तस्करी करने वालों को सबक सिखाने के लिए यह गश्त की गई। एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत-नेपाल सीमा की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ कार्य कर रही है। साथ ही सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी जवान को चौकस रहकर चुनौती से निपटने की नसीहत दी गई। एसएसबी के अधिकारी ने कहा भारत-नेपाल सीमा क्षेत्रों पर गश्त बढ़ा दी गई है और सीमा पर पूरी तरह से तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही अतिक्रमण हटाने व अराजक तत्वों के घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से सख्त पहरा रखा जा रहा है।