बीरबल महतो, सारस न्यूज़, सुखानी।
भारत नेपाल सीमा से सटे सुखानी थानाक्षेत्र के मौजीडांगी के पास 19वीं वाहिनी एसएसबी सुखानी द्वारा की गई कार्रवाई में दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। हिरासत में लिए गए एक आरोपी के पास हांगकांग चीन के नागरिकता सम्बन्धी दस्तावेज मिलने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम सुखानी थानाक्षेत्र के मौजीडांगी के समीप दोनों युवक एक दुकान के समीप बैठे हुए थे। इसी बीच एसएसबी को मिली गुप्त सूचना के अनुसार दोनों को सन्देह के आधार पर पड़ताल की गई तो दोनों में से एक ने मोबाइल पर अपना नागरिकता हांगकांग ( चीन), नेपाल व ब्रिटेन का दिखाया। जबकि दूसरे ने अपना कोई दस्तावेज नही दिखाया। जिसके बाद एसएसबी हरकत में आ गई। साथ ही दोनों को तुरंत हिरासत में लिया गया। हालांकि पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अभिषेक लिम्बु पिता अर्जुन लिम्बु एवम विजय लिम्बु पिता दिलीराम, साकिन उरलाबाड़ी , जिला मोरंग, नेपाल बताया। इसके बाद हिरासत में लेकर एसएसबी ने दोनों विदेशी नागरिकों को सुखानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।