सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कॉमेडियन सुनील पाल ने अश्लील कंटेंट पर गुस्सा दिखाया है, उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी पर भी निशाना साधाते हुए उन्हें बदतमीज कहा है। मीडिया से बातचीत के दौरान, कॉमेडियन ने मनोज के वेब शो और फिल्म द फैमिली मैन, मिर्जापुर पर भी निशाना साधते हुए उन्हें पोर्न का टैग दिया है। वह दोनों की कहानी से खुश नहीं हैं और उन्होंने यह भी कहा कि ये सीरीज भी पोर्न की तरह हैं। सुनील ने दावा किया कि कई बड़े लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप नहीं होने का फायदा उठा रहे हैं, और ऐसी वेब सीरीज बना रहे हैं जिसे घर पर नहीं देखा जा सकता है।
मनोज बाजपेयी के बारे में बात करते हुए, सुनील पाल ने कहा, ‘मैं खास कर नाम लेना चाहता हूं, मैं बहुत नफरत करता हूं इन 3-4 लोग से जैसे मनोज बाजपेयी। मनोज बाजपेयी कितना बड़ा अभिनेता होगा, कितने ही बड़े पुरस्कार मिले, पर उससे ज्यादा बदतमीज और गिरा हुआ आदमी मैंने नहीं देखा।
सुनील पाल का फूटा गुस्सा:-सुनील ने मनोज बाजपेयी को बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी बताया है।
कॉमेडियन सुनील पाल ने आगे बताया कि दुनिया मनोज को राष्ट्रपति पुरस्कार दे रही है और बदले में वह क्या कर रहे हैं? मिर्जापुर की आलोचना करते हुए सुनील ने कहा कि मैं उनको बहुत नफरत करता हूं। ये सारी चीजें बंद होनी चाहिए। ये भी अश्लील है।
मनोज बाजपेयी ने कहा गया है कि लोगों के पास काम नहीं होता है तो ऐसा बोलते हैं। मैं भी स्थिति से गुजर चुका हूँ।