सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। भज्जी के नाम से मशहूर क्रिकेटर ने अपने करियर के इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 711 विकेट लिये हैं। भज्जी 2007 में टी20 और 2011 में भारत की विश्व कप विजेता टीम का अहम हिस्सा थे।
ट्वीट के जरिए सन्यास लेने की घोषणा करने वाले हरभजन सिंह भारत के लिए 23 साल तक खेले। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं।