सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
टाटा ने 1932 में की थी एयर इंडिया की स्थापना, एवं 1953 में एयर इंडिया का हुआ राष्ट्रीयकरण। टाटा सन्स ने 68 साल बाद एयर इंडिया को वापस खरीद लिया है। भारत सरकार से टाटा सन्स ने 18 हजार करोड़ रुपए में एयर इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है। इसके साथ ही एयर इंडिया के दूसरे वेंचर एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। जबकि ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान टाटा सन्स के द्वारा किया गया।