सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतवासियों के लिए एक बार फिर ये गर्व का दिन है। 21 साल की पंजाब की रहने वालीं हरनाज संधू 70th मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं। इससे पहले 21 साल पहले लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका की प्रतियोगियों को हराकार हरनाज ने यह खिताब अपने नाम किया है। संधू की ताजपोशी इस कार्यक्रम में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की।