सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
राजस्थान के भरतपुर जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। भरतपुर के डीग थाना इलाके में एक कलयुगी पुत्र ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर एक्सीडेंटल बीमा का फर्जी क्लेम उठाने के लिए अपने पिता के सिर पर हथौड़े से वार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपियों ने 24 दिसंबर की देर रात को यह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की सच्चाई सामने पर पुलिस के भी पैरों तले से जमीन खिसक गई। डीग पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।